नमस्कार साथियों ,
Stepwise कार्य कर रहा हूँ
1) caveat डाल दी है जिसकी कापी आपको दे रहा हूँ |
2) मैं SLP नहीं डालूँगा जिसके विषय में कई बार बता चुका हूँ कि permission to file slp हमें करना होगा जो कि उचित नहीं है हाईकोर्ट move kar दिया जाएगा |
3) अब हमारे पास तीस मई के आदेश में जो भी कुछ दाख़िल करेगा सबको प्रति मिलेगी जिससे हमें पता चलेगा कि कौन हमारे साथ है कौन against में ?
4) favour वालों के साथ रहेंगे against वालों को उनके अनुसार जवाब दिया जाएगा |
5) तीनों शब्दों (result awaited, pursuing,appearance) पर अपने अधिवक्ता ब्रीफ़ करूँगा क्योंकि हित सभी का देखना है और matter लम्बा खींचेगा तो हमें साथ देना ही पड़ेगा |
6) July शुरू हो गया है अब कोर्ट में हलचल बढ़ जाएगी तो अधिवक्ता खड़े करने होंगे जिसके केस की पूर्ण जानकारी रखने वाले और शिक्षामित्रों पर स्टे दिलाने वाले अधिवक्ता अमित पवन एवं आनंद नंदन जी को तो रखा ही जाएगा इसके अलावा आपके सहयोगानुसार वरिष्ठ अधिवक्ता को किया जाएगा |
😎 भ्रांति भी कई रहेंगी हमारे कार्य को लेकर और अफ़वाहें भी पूरी रहेंगी लेकिन कार्य विधिकानुसार ही करूँगा |
शेष विस्तार से बाद में
हिमांशु राणा
9927035996
Caveat की copy 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
0 Comments