फ़िलहाल 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने अभी कोई रोक नहीं, आज की सुनवाई पर सबकुछ करेगा निर्भर

68500 शिक्षक भर्ती के परीक्षाफल फ़िलहाल अभी कोई रोक नहीं है. आज की सुनवाई पर सबकुछ करेगा निर्भर करेगा की परीक्षाफल 30-33% पर कटऑफ पर घोषित होगा या फिर पूर्व में जारी शासनादेश 40-45% पर.
कल ओबीसी आरक्षण मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस केस को अब आगे "दिवाकर सिंह बनाम उ प्र सरकार" के केस के आधार पर सुनने का आदेश दिया. दिवाकर के केस का 40%-45% आधार पर है। अगर अच्छी पैरवी न हुई तो 40%-45% पर रिजल्ट घोषित किया जा सकता है.

No comments:

Post a Comment