शिक्षामित्रों की समस्याओं को सुलझाने को गठित हाईपावर कमेटी की बैठक आज: आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश

मित्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कल दिनांक 07 अगस्त 2018 को शिक्षामित्रों की समस्याओं के निराकरण और भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के विकल्प तलाशने के लिए *उत्तर प्रदेश शासन द्वारा "माननीय उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा जी" की अध्यक्षता में गठित हाई पावर कमेटी की मीटिंग होना है।*
जिसके लिए हम अपनी टीम के साथ शासन में हो रही हलचल को देखने के लिए लखनऊ में पहुंचे हुए हैं। तथा *आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार हम माननीय उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा जी से मिले। और माननीय उपमुख्यमंत्री जी से आग्रह किया कि उत्तर प्रदेश का शिक्षा मित्र आपकी ओर बड़ी आशा भरी नजरों से देख रहा है, तथा आपका आशीर्वाद अपने रोजगार की सुरक्षा के रूप में पाना चाहता है। जिससे शिक्षा मित्रों का भविष्य उज्जवल हो सके।* इस पर *माननीय उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा जी* ने आश्वस्त किया कि शिक्षा मित्रों की जिम्मेदारी अब हमें मिली है, और हम *कल शिक्षा मित्रों से संबंधित समस्त पहलुओं पर अधिकारियों से वार्ता करेंगे, तथा हम विश्वास दिलाते हैं कि शिक्षामित्रों का हित और भविष्य सुरक्षित होगा। साथ ही उन्होंने हमारे मांग पत्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि यही मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यालय से माध्यम से भी हमको उपलब्ध तैयार कराया गया है और सबसे सुसंगठित व स्पष्ट मांगपत्र है।*
मित्रों जैसा कि हम पहले ही आपको बता चुके हैं कि हमारा संगठन *आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन* आप सबके भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए काफी पहले से *शासन और प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर सफलता पाने के लिए प्रयासरत है। और अब हमारे प्रयास सफल होने की सफलता की ओर अग्रसर हो चले हैं, और बहुत ही जल्दी हम सबको सफलता मिलेगी।* और हम सब का मान सम्मान सुरक्षित होगा। हम यहाँ आप सभी को एक बात और बता देना चाहते हैं कि कल हाई पावर कमेटी की मीटिंग होना है न कि कोई आदेश। इसलिए टीका टिप्पणी से बचते हुए आने वाले सुखद समय का इंतजार करें। क्योंकि कोई भी निर्णय केवल एक मीटिंग में नहीं हो सकता है। इसलिए आप लोग सरकार विरोधी गतिविधियों से बचें। और सोशल मीडिया पर विशेष रूप से सरकार के विरोध में आने वाली पोस्टों का बायकॉट करें।

*आज माननीय उपमुख्यमंत्री जी से मिलने वालों में हमारे साथ प्रांतीय मंत्री अवनीश सिंह जी, तथा लखनऊ अध्यक्ष उमेश पांडे जी भी मौजूद रहे।*

*हम होंगे कामयाब, एक दिन....*

इसी के साथ.....

जय शिक्षक......
जय शिक्षा मित्र.....

आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,

लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
प्रांतीय प्रवक्ता,
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।