Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अशासकीय कालेज शिक्षकों के तबादले शासन में अटके

INTER COLLEGES TEACHERS TRANSFER: इलाहाबाद : अशासकीय माध्यमिक कालेजों के ढाई सौ शिक्षकों का तबादला तय समय में पूरा नहीं हो सका है।
शासन से अब तक अनुमोदन न आने से इस संबंध में आदेश निर्गत नहीं हो सका। इससे शिक्षक परेशान हैं और वह अफसरों पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं। 1इस बार राजकीय कालेजों के शिक्षकों का ऑनलाइन तबादले हुए, उसी के कुछ दिन बाद अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने अशासकीय कालेज शिक्षकों की तबादला सूची जारी की थी। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी करीब ढाई सौ शिक्षक मनपसंद जिला या फिर दूसरे कालेजों में जाना चाहते हैं, इसके लिए दोनों प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य आदि सभी सहमत हैं। इसका प्रस्ताव भी निदेशालय ने शासन को भेजा लेकिन, अब तक कोई निर्देश नहीं मिला है। माध्यमिक शिक्षक संघ के एक गुट ने जुलाई माह में निदेशालय परिसर में दो दिन तक धरना भी दिया था। उनका आंदोलन यह कहकर खत्म कराया गया कि जल्द ही उनकी मांग पूरी हो जाएगी। इससे शिक्षक परेशान हैं और नए सिरे से आंदोलन छेड़ने की तैयारी है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates