गोंडा. बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में
शिक्षकों के सहयोग के लिए ब्लॉकवार सह समन्वयकों के कार्यों की मॉनीटरिंग
अब मोबाइल एप पर दी जाएगी।
शासन ने इनके कार्यों के लिए मोबाइल एप तैयार
किया है। निदेशालय स्तर से हर महीने 20 स्कूलों के अवलोकन के बाद ही एक
लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को
निर्देश दिए हैं। इस एप का नाम ईक्षा है , जिसके तहत बेसिक शिक्षा विभाग
के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के कार्यों पर नजर रखी जाएगी।
ब्लॉकवार पांच-पांच विषय विशेषज्ञों की तैनाती
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों का कितना सहयोग है, उनका अवलोकन और वे
कितनी जिम्मेदारी से पढ़ाते हैं, इसके लिए ब्लॉकवार पांच-पांच विषय
विशेषज्ञों की तैनाती है। शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित
करना है, लेकिन स्कूलों में अंतर नहीं दिखता है। एबीआरसी स्कूल में जाकर
अनुश्रवण के बजाए ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर ही बैठे रहते हैं।
महीने में कम से कम 20 स्कूलों के अवलोकन की फोटो और बाकी जानकारी एप पर डाउनलोड की जाएगी
इस बात की चर्चा हुई और निदेशालय स्तर पर मंथन भी हुआ। शासन ने यूनिसेफ
को रीयल टाइम मॉनीटरिंग के लिए एप विकसित करने के लिए कहा था। ईक्षा नाम से
बनाए गए इस एप पर सह समन्वयक सूचनाएं अपलोड करेंगे। इसमें महीने में कम से
कम 20 स्कूलों के अवलोकन की फोटो और बाकी जानकारी एप पर डाउनलोड की
जाएगी।बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत वर्मा ने बताया कि निदेशालय के आदेश के
क्रम में खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दे दिया गया है। अब अनुश्रवण से
संबंधित डिटेल एप पर ही डाउनलोड करना है। इसकी मॉनीटरिंग भी होगी।
0 Comments