Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षामित्रों से विकल्प लेने के बाद भी नहीं जारी हुई सूची

शिक्षामित्रों से विकल्प पत्र लेने के बाद भी सूची नहीं होने पर आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने गहरी नाराजगी प्रकट की है। जिलाध्यक्ष रीना सिंह ने बीएसए से मिलकर अविलंब सूची जारी करने को कहा है।

जिले से समायोजित और असमायोजित शिक्षामित्रों को मनचाहे स्कूलों में तैनाती करने के लिए बीते माह विकल्प पत्र लिया गया था। मगर अभी तक सूची जारी नहीं होने से शिक्षामित्रों की परेशानी बढ़ती जा रही है। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रीना सिंह ने मंगलवार को बीएसए से मिलकर अविलंब सूची जारी करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सूची जारी नहीं होने से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर रामकृष्ण विश्वकर्मा, पंकज सिंह, संतोष यादव आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Facebook