68500 सहायक अध्यापक भर्ती: जांच को गठित हुईं तीन कमेटियां

Uttar Pradesh 68500 assistant teacher recruitment: उत्तर प्रदेश परिषदीय स्कूलों में 68500 सहायक शिक्षकों की भर्ती के मामले में जांच के लिए तीन कमेटियां गठित की गई हैं। दो कमेटी शासन और तीसरी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सचिव की ओर से गठित की गई हैं।
शासन की ओर से सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक डॉ. वृहस्पति मिश्रा की अध्यक्षता में गठित कमेटी में निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेंद्र विक्रम सिंह, निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पांडेय को शामिल किया गया है। यह कमेटी शिक्षक भर्ती के परिणाम में गड़बड़ी की वजहों की जांच कर शासन को अपनी रिपोर्ट देगी। वहीं शासन स्तर पर एक और कमेटी जिलों में हुए चयन में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच के लिए भी गठित की गई है।

सचिव बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेद्र विक्रम सिंह, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा और परीक्षा निमायक प्राधिकारी की सचिव सुत्ता सिंह को शामिल किया गया है। परिणाम में गड़बड़ी की जांच के लिए सचिव सुत्ता सिंह ने भी कमेटी गठित की है। इसमें रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार और दो शिक्षक शामिल हैं।