Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनुपस्थित शिक्षकों और शिक्षामित्रों का वेतन-मानदेय रोका

गाजीपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बुधवार को कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस बीच अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों और शिक्षामित्रों का वेतन-मानदेय रोकने का निर्देश दिया।

बीएसए ने बताया कि क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय के निरीक्षण के समय एक शिक्षामित्र अनुपस्थित पाया गया। उसका मानदेय रोकने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद एक अन्य प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के समय सहायक अध्यापक जहां अनुपस्थित मिले, वहीं शिक्षामित्र हस्ताक्षर बनाकर गायब थे। दोनों का वेतन-मानदेय रोकने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में साफ-सफाई अभाव था। शौचालय गंदा था। एमडीएम मेन्यू के अनुसार न बनने पर प्रधानाध्यापक का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। बताया कि तहसील क्षेत्र के एक विद्यालय पर हस्ताक्षर बना कर निरीक्षण के समय गायब मिली शिक्षामित्र का मानदेय रोकने का निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts