इलाहाबाद : परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा
है कि यदि किसी प्रशिक्षु को किसी भी विषय की उत्तर पुस्तिका का
अंकानुसंधान यानी स्क्रूटनी करानी है तो रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 30
दिन के अंदर संबंधित डायट में आवेदन करना होगा।
प्रशिक्षु अधिकतम दो विषयों
में ही स्क्रूटनी करा सकता है। इसके लिए उसे 100 रुपये बैंक ड्राफ्ट सचिव
के नाम से देना होगा। स्क्रूटनी केवल एक बार होगी और यह नियम प्रायोगिक
कार्य के मूल्यांकन पर लागू नहीं होगा। यदि प्रशिक्षु दो विषयों की लिखित
परीक्षा में अनुत्तीर्ण होता है तो आगे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने
का उसे मौका दिया जाएगा।
0 Comments