UPTET 2018 LATEST NEWS: टीईटी में अब तक सवा पांच लाख पंजीकरण, दो लाख से अधिक आवेदन, प्राथमिक में बीएड को मौका देने से बड़ी आवेदकों की संख्या

टीईटी 2018 के लिए अब तक सवा पांच लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं, जबकि करीब दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन पूरा कर दिया है।
इस बीच वेबसाइट पर फीस जमा करने में अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही थी। इससे अभ्यर्थी तेजी से पंजीकरण करा रहे थे लेकिन, आवेदन नहीं कर पा रहे थे, इसीलिए पंजीकरण व आवेदन में बड़ा फासला हुआ। इसकी शिकायत होने पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने एनआइसी व बैंक अफसरों से संपर्क किया है, उनका दावा है कि यह समस्या ठीक हो गई है, अभ्यर्थियों का पैसा अकाउंट से कट रहा था लेकिन, धन जमा होने की रसीद नहीं निकल रही थी। अब तेजी से पंजीकरण और आवेदन हो सकेंगे। इस बार टीईटी की प्राथमिक परीक्षा में भी बीएड को मौका दिया गया है इससे आवेदकों की संख्या अधिक होने के आसार हैं।