शिक्षामित्रों ने दी चेतावनी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : असमायोजित शिक्षामित्र संघ के तत्वावधान में बुधवार को जिला कैंप कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें शिक्षामित्रों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
साथ ही मानदेय भुगतान न होने पर आक्रोश जताते हुए जल्द से जल्द भुगतान कराने की मांग की गई। मांग पूरा न होने पर 28 सितंबर को सुबह दस बजे से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। संघ के अध्यक्ष डा.भारती ने कहा कि शिक्षामित्रों के मानदेय को लेकर परेशान किया जा रहा है। बीएसए कार्यालय की लापरवाही से शिक्षामित्रों को काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा हैं। जबकि शासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में बजट दिया गया है। इसके बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। आर्थिक तंगी के कारण भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है, बच्चों की फीस नहीं जमा हो पा रहा है परिवार में बीमार सदस्यों का उपचार नहीं कराया जा रहा है। कहा कि बीएसए के निर्देश के बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी व उनके कर्मचारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है। शिक्षामित्र कार्यालय का चक्कर लगा-लगाकर थक गए लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर रामबली यादव, दरोगा भारती, रामचंद्र, नरेंद्र, शाहजहां, प्रतिमा, श्याम कुमारी, रिता, उषा देवी, पूनम आदि शामिल थे।