रामपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो दर्जन से ज्यादा परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गैर हाजिर मिले शिक्षकों व शिक्षा मित्रों के वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।
सख्ती के भी परिषदीय शिक्षक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। देर से स्कूल जाना और जल्दी स्कूल बंद करना उनकी आदत में शामिल हो गया है। गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने शाहबाद के प्राथमिक व उच्च विद्यालय पटवाई, गोसमपुर, नानकार, खिरका, सालपुर, सोहना, सूरजपुर, नवाबगंज, सपा, नधनऊ, नरखेड़ा, सहबिया कला, मथुरापुर, बिचपुरी, मतवाली, दीपपुर, गलपुरा, रुस्तमपुर, गुजरेला, जगेसर एवं नबीगंज आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण में गौसमपुर के प्रथमिक विद्यालय के शिक्षक हसन अब्बास द्वारा हस्ताक्षर पंजिका में विद्यालय आने का समय 8:50 बजे पड़ा था। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की रसोईया ममता शर्मा, जुल्फिकार अली, काजम अली गैर हाजिर पाए गए। विद्यालय की शिक्षिका सुरैया, फरजाना के बारे में बताया गया कि अक्सर गायब रहती हैं। मिथलेश कुमारी प्रधानाध्यापक निसबी, अयाज अहमद, दीप्ति सक्सेना, सहायक अध्यापक शाहदरा, आरती गुप्ता, आशी, कुंदनपुर, शिव चरण लाल, प्रधानाध्यापक मतवाली, शिव कुमार प्राथमिक विद्यालय भरतपुर व वीर रानी शिक्षा मित्र नदनाऊ, मोहर पाल, शुषमा, प्राथमिक विद्यालय निसबी,रीता दुबे, शिक्षा मित्र सहबिया कला, नासिर अली व हरपाल, प्राथमिक विद्यालय शाहदरा, शिक्षा मित्र जसपाल ¨सह, चंद्र प्रकाश गैर हाजिर पाए गए। इन सभी का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। प्राथमिक विद्यालय खिरका में 112 बच्चों के सापेक्ष कुल 32 बच्चे हाजिर मिले, जबकि नदनऊ में 133 बच्चों का नामांकन होने के बावजूद 25 बच्चे मिले। नरखेड़ा में 23 बच्चों का नामांकन था, जिसमें 18 बच्चे उपस्थित मिले। इसी गांव के जूनियर
हाईस्कूल में 46 के सापेक्ष 18 छात्र ही उपस्थित पाए गए। शाहदरा के प्राथमिक विद्यालय में 98 बच्चों का नामांकन होने के बाद भी स्कूल में मात्र 10 बच्चे मिले। कई स्कूलों में नो बजे तक छात्र उपस्थिति पंजिका अधूरी थी। पढ़ाई का स्तर भी सही नहीं था। इसको लेकर बीएसए ने नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार लाने के आदेश दिए। आदेश के बाद भी कई विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा पुताई नहीं कराई गई, जबकि इस मद में मिले धन को डकार लिया गया। गुजरेला में तैनात नव नियुक्त शिक्षक सादिक अली द्वारा उपस्थिति पंजिका में एडवांस में हस्ताक्षर किए मिले, तथा विद्यालय में बच्चों की छुट्टी भी 12 बजे से पहले कर दी गई। बीएसए ने गैर हाजिर मिले शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और प्रधानाध्यापकों के वेतन रोकने की कार्रवाई की है। इसके साथ ही संकुल प्रभारियों से जवाब तलब किया गया है। बीएसए की कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
0 Comments