Breaking Posts

Top Post Ad

योगी कैबिनेट की बैठक खत्म: आज इन प्रस्तावों ओर लगी सीएम की मुहर

योगी कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर:




यूरिया पर वैट को घटाए जाने का प्रस्ताव पास.



यूपी जल संवर्धन अवहरण, सीवर नियमावली में हुआ संशोधन.



ODOP में चिंहित उत्पादों के लिए सामान्य सुविधा केंद्रों की स्थापना को मंजूरी.



एसपीवी करेगा केंद्रों को संचालित.



उप निरीक्षक, निरीक्षक सेवा नियमावली से जुड़े प्रस्ताव पर लगी मुहर.



पदोन्नति से जुड़े प्रस्ताव पर लगी मोहर.



प्रशिक्षण ले चुके निरीक्षक, उपनिरीक्षकों को ज्येष्ठता के आधार पर मिलेगी प्रोन्नति.



कुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं, कल्पवासियों के लिए चीनी खरीद को कैबिनेट की स्वीकृति.



उत्तर प्रदेश मूल्य संवर्धित टैक्स के प्राकृतिक गैस पर वैट की दरों में की गई कमी.



पूर्व में तीन प्रकार की दरें थी, सभी को फ्लैट करके दस परसेंट का स्लैब तय कर दिया गया है



शैक्षणिक सत्र 18-19 में किताब छपाई में परिवर्तन से जुड़ा प्रस्ताव पास.



वाटरमार्क पेपर पर अब नहीं छपेंगी स्कूलों की किताबें.



छापने वाली फर्मों के लिए कागज़ उत्पादन की सीमा 100 टन की सीमा घटाकर 50 की गई.



फैज़ाबाद के अयोध्या में क्वीन मेमोरियल पार्क की स्थापना का प्रस्ताव पास



शोध के लिए औषधी भांग के पौधे की खेती की अनुमति प्रदान करने का प्रस्ताव पास

No comments:

Post a Comment

Facebook