68500 शिक्षक भर्ती में सचिव, रजिस्ट्रार सहित चार हो चुके निलंबित, अब कार्रवाई का इंतजार

प्रयागराज : 68500 शिक्षक भर्ती की गड़बड़ियों को लेकर शासन तत्कालीन परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह को आठ सितंबर को ही निलंबित कर चुका है।
साथ ही उन पर अनुशासनिक कार्रवाई भी होनी है। कार्रवाई के अगले ही दिन पूर्व सचिव पर कार्यालय परिसर में उत्तर पुस्तिकाएं व अन्य जरूरी अभिलेख जलवाने का भी आरोप लगा। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। 1उच्च स्तरीय जांच समिति ने अभिलेख जलाने के फुटेज अपने मोबाइल में रखने व पूछताछ का वीडियो बनाते राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उप्र की प्रवक्ता वर्चस्विनी जौहरी को भी निलंबित कर चुका है। जांच समिति की रिपोर्ट पर ही परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार जीवेंद्र सिंह ऐरी, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रेमचंद्र कुशवाहा को भी निलंबित किया जा चुका है। इसके अलावा मूल्यांकन में लगाए गए राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के सात प्रवक्ताओं व गड़बड़ मूल्यांकन करने वाले राजकीय कालेजों के परीक्षकों पर कार्रवाई होना शेष है।