Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Recruitment: जनवरी में शिक्षक और पुलिस भर्ती परीक्षा कराने की तैयारियां तेज

लखनऊ, जेएनएन। नए साल के पहले ही महीने में करीब सवा लाख भर्ती के लिए परीक्षा कराने की तैयारियां तेज हो गईं हैं। परिषदीय स्कूलों में 69000 शिक्षकों की भर्ती छह जनवरी और आरक्षी नागरिक पुलिस व पीएसी के 49568 पदों के लिए सिपाही सीधी भर्ती परीक्षा 27 व 28 जनवरी को होनी है।
इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है और दोषी पाए जाने पर सजा के साथ ही संपत्ति जब्त करने का एलान किया है।
शिक्षक भर्तीः प्रवेशपत्र के लिए छह दिन 
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए छह जनवरी की परीक्षा के प्रवेशपत्र अभ्यर्थी सोमवार से डाउनलोड कर सकेंगे। रविवार को परीक्षा केंद्रों के लिए अभ्यर्थियों का आवंटन होगा, इसलिए प्रवेशपत्र एक दिन विलंब से मिलना शुरू होंगे। सवा चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र के लिए छह दिन का मौका है। भर्ती में ऑनलाइन आवेदन से लेकर इम्तिहान प्रक्रिया एक माह से हो रही है। इसी बीच आवेदन लेने की समय सीमा बढ़ा दी गई इसमें अभ्यर्थियों की संख्या बढऩे के साथ केंद्र निर्धारण का पर्याप्त अवसर नहीं मिला। करीब 980 परीक्षा केंद्र बनाए जाने हैं। यह केंद्र सिर्फ मंडल मुख्यालय वाले 18 जिलों में ही बनने हैं। रविवार को एनआइसी केंद्रों पर अभ्यर्थियों का आवंटन करेगा, यह कार्य रविवार शाम पूरा हो जाएगा, इसके बाद प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

पुलिस भर्तीः परीक्षा 27 व 28 जनवरी को 

पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 27 व 28 जनवरी को होना प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार परीक्षा की प्रस्तावित तिथियों के अनुरूप जल्द विस्तृत सूचना भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। पूर्व में जनवरी के प्रथम सप्ताह में लिखित परीक्षा प्रस्तावित थी। जनवरी माह में ही सिपाही घुड़सवार पुलिस, जेल वार्डर व फायरमैन के पदों पर भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है। जल्द इनकी परीक्षा की तिथियां भी घोषित की जाएंगी। 

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts