Breaking Posts

Top Post Ad

69000 शिक्षक भर्ती में इन अभ्यर्थियों के फॉर्म हुए रद्द, देखें किस त्रुटि पर कितने आवेदन हुए निरस्त

प्राइमरी स्कूलों की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के 16334 आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के आधार पर एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन करने वाले 12452 अभ्यर्थियों के फार्म निरस्त हुए हैं।
वहीं दूसरी ओर न्यूनतम व अधिकतम आयुसीमा गलत भरने वाले 2817 अभ्यर्थियों को भी परीक्षा से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

टीईटी के अर्ह अंक गलत भरने के कारण 1062 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किए गए हैं। 13 उन बीएलएड अभ्यर्थियों के भी फार्म कैंसिल हुए हैं जिनके इंटर में प्रतिशत मानक से कम हैं। छह जनवरी को प्रस्तावित परीक्षा के लिए 446823 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 16334 आवेदन निरस्त होने के बाद वर्तमान में 430479 अभ्यर्थी बचे हैं। अर्ह अभ्यर्थियों को 31 जनवरी को प्रवेश पत्र जारी होंगे।

No comments:

Post a Comment

Facebook