Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अजीबोगरीब परिस्थिति से गुजर रहा है यूपी का पीड़ित शिक्षामित्र

*अजीबोगरीब परिस्थिति यूपी का पीड़ित शिक्षामित्र*
➡ *जब 69000/- सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती हो रही हैं?  तो प्रशिक्षु शिक्षक हेतु बीएड् वाले कैसे पात्र हैं?*


➡ *जब अभी तक बेसिक शिक्षक नियमावली -1981 में बीएड् वालों को सम्मिलित करने हेतु नियमानुसार

संशोधित किया ही नहीं गया है? तो पात्र कैसे हो गए?*

➡ *कथित शिक्षामित्रों के सक्रिय नेता के अनुसार सभी का समायोजन बहाल होने जा रहा है? तो योगी सरकार 137000/- शिक्षामित्रों के रिक्त पदों को इतनी शीघ्रता के साथ भरने के लिए, क्यों अपनी पूरी ताकत झोक दी है*?

➡ *टीईटी -2017 का विवादास्पद प्रकरण अभी तक कोर्ट के द्वारा समाप्त न होने के बाद भी योगी सरकार, क्यों कोर्ट की अवमानना करने के लिए अपना पूरा तंत्र लगा दिया है?*

➡ *जो शिक्षामित्र टेट पास है और सुपरटेट--2019 की तैयारी में लगे हुए हैं?  वह भी यह सोच करके परेशान है, यदि सुपरटेट के अंक में 25 अंक जुड़ा तो कुल योग अंक में 60 फीसदी निकालने पर भी काफी नुकसान होगा, यदि अंत में फाइनल मेरिट में 25 अंक जुड़ा तो जो सुपरटेट में कम अंक पायेगे, उन्हें रिक्त पद के सापेक्ष क्वालिफाइंग होने में समस्याएं हो सकती हैं?*

*बहरहाल अब दिनांक -02 जनवरी को लखनऊ खण्ड पीठ में टीईटी -2017 के विवादित प्रश्नों को लेकर सुनवाई का अन्तिम फैसला ही 69000/- शिक्षक भर्ती का भविष्य तय करेगा कि उक्त भर्ती, कब तक वैधानिक व निर्विवाद रुप से सम्पन्न हो सकेगी*?

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts