झटका ! 69000 शिक्षक भर्ती के 16334 आवेदन निरस्त

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के 16334 आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज से मिली सूचना के मुताबिक एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन करने वाले 12452 अभ्यर्थियों के फार्म निरस्त हुए हैं।
जबकि न्यूनतम व अधिकतम आयुसीमा गलत भरने वाले 2817 अभ्यर्थियों को भी परीक्षा से बाहर कर दिया गया है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के अर्ह अंक गलत भरने के कारण 1062 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किए गए हैं। 13 उन बीएलएड अभ्यर्थियों के भी फार्म कैंसिल हुए हैं जिनके इंटर में प्रतिशत मानक से कम हैं। छह जनवरी को प्रस्तावित परीक्षा के लिए 446823 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 16334 आवेदन निरस्त होने के बाद वर्तमान में 430479 अभ्यर्थी बचे हैं।


अर्ह अभ्यर्थियों को 31 जनवरी को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। मंडल मुख्यालय वाले जिलों में होने जा रही परीक्षा के लिए 700 से 750 परीक्षा केंद्र बनने की संभावना है। परीक्षा केंद्रों की संख्या भी प्रवेश पत्र जारी होने के साथ 31 जनवरी को पता चल सकेगी। सर्वाधिक 52 हजार से अधिक परीक्षार्थी प्रयागराज में हैं। लखनऊ में तकरीबन 42 हजार, वाराणसी 35 व आगरा में 32 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।