सत्यापन के पेंच में अटका है 409 शिक्षको का वेतन भुगतान

68500 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले के नवनियुक्त शिक्षकों की तैनाती होने के महीनों बाद भी अभी तक वेतन भुगतान नहीं किया जा सका है।
विभागीय उदासीनता के चलते 417 के सापेक्ष मात्र आठ शिक्षकों सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेतन जारी किया जा सका है। शिक्षक नेताओं ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से ऑनलाइन सत्यापन कराकर अविलंब वेतन भुगतान की मांग की है ।
जिले के प्राथमिक विद्यालयों में सितंबर माह 68500 शिक्षक भर्ती के तहत 417 सहायक अध्यापक की तैनाती की गई है। नव नियुक्त शिक्षकों की मानें तो विभाग ने नियुक्ति होने के चार माह बाद भी सत्यापन कार्य नहीं कराया जा सका है। सत्यापन रिपोर्ट न मिलने से शिक्षकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि अभी तक आठ शिक्षकों का ही सत्यापन आने के बाद वेतन भुगतान किया जा सका है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद राय का कहना है कि सत्यापन कार्य धीमी गति से होने के चलते गैर जनपद से आए शिक्षक परेशान हैं। विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि शिक्षकों की तैनाती होने के महीनों बाद भी वेतन भुगतान नहीं किया जा सका है। सभी अभिलेखों का सत्यापन विभाग ऑनलाइन कराकर वेतन भुगतान की प्रक्रिया तत्काल किया जाए।
इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी का कहना है कि सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। आठ शिक्षकों का सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने पर वेतन जारी कर दिया गया है।