टीईटी अपीयरिंग/ इनवैलिड मामले में आज सुप्रीम कोर्ट करेगी सुनवाई, केस में मोर्चा परिवार की ओर से भारत के टॉप फाइव सीनियर वकील करेंगे, देखें पूरा विवरण

*सुप्रीम कोर्ट अपडेट* 👉👉
*आज की सुनवाई में टीम की तरफ से निम्न एडवोकेट्स कोर्ट रूम में उपस्थित रहेंगे*

1 *. सी. अर्यमा सुंदरम*
(भारत के टॉप 5 सीनियर वकील में से एक, इनके केस जीतने की रेटिंग सबसे अधिक है।
इंडिया के कई हाई प्रोफाइल मैटर जैसे अनिल अम्बानी, BCCI एवं बहुचर्चित एस. रंगराजन - freedom of Speach and Expression केस को रिप्रेजेंट कर चुके हैं)

 *2. नीरज किशन कौल*

(दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जज एवं UP पुलिस के बहुचर्चित केस को विपरीत परिस्थितियों में जीतने वाले, सर्विस मैटर के टॉप सीनियर लॉयर)

3. *आर. वेंकट रमणी*

(UP बेसिक सर्विस रूल के विद्वान सीनियर अधिवक्ता एवं लॉ कमीशन के पूर्व सदस्य)

4. *पी एस पटवालिया*

       (सर्विस मैटर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवम status quo कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले)

5. *R K सिंह*

(बेसिक सर्विस एवं NCTE के हर बारीक पहलू के जानकार एवं Base of Selection जैसे पेचीदा मामले में हमें जीत दिलाने वाले अधिवक्ता)

साथीयो, टीम ने आपसे किये गए वादे के अनुसार अपना 100% दिया है।

ईश्वर ने चाहा तो हमारी टीम सभी प्रभावित शिक्षकों की नौकरी बचाकर वापस लौटेगी।

 *टीम बीएड 2011-12*

इसके साथ ही *बीटीसी टीम* avesh vikram singh की तरफ से *छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एवम वरिष्ठ अधिवक्ता श्री यतीन्द्र सिंह जी कोर्ट में अपीयर होंगे