Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

11 सौ शिक्षक करेंगे तीन लाख उतर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

यूपी बोर्ड की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुक्रवार से शुरू होना है। जिले में दो मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इस पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की तीन लाख कॉपियों की जांच 11 सौ शिक्षक करेंगे।
इसे लेकर जहां उत्तर-पुस्तिकाओं की आमद शुरू हो गई है, वही शिक्षकों की ड्यूटी भी मूल्यांकन कार्य के लिए लगाई जा रही है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद जिले की उत्तर-पुस्तिकाएं गैर जनपदों को भेज दी गई है। वहीं गैर जनपदों की उत्तर-पुस्तिकाओं की आमद जिले में होने लगी है।

शुुक्रवार से शुरू हो रहे मूल्यांकन कार्य के लिए जिले के राजकीय इंटर कॉलेज को इंटरमीडिएट व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को हाईस्कूल की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।

इंटरमीडिएट के 37 विषयों की 158293 उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 52 उप प्रधान परीक्षक व 420 परीक्षक राजकीय इंटर कॉलेज में लगाए जाएंगे। वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के 37 विषयों की 145638 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 37 उप प्रधान परीक्षक व 603 परीक्षक करेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि जिले के दो केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की तीन लाख उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। इस कार्य में 89 उप प्रधान परीक्षक व 1023 परीक्षक लगाए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts