Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परिषदीय शिक्षकों को अब नहीं मिलेगा अवकाश

बदायूं। निकट भविष्य में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। किसी भी दिन चुनाव की घोषणा हो सकती है। ऐसे में अधिकारियों-कर्मचारियों को जिला मुख्यालय पर ही रहने के आदेश जारी किए गए हैं।
बीएसए रामपाल सिंह राजपूत ने भी सभी बीईओ को आदेश दिए हैं कि चुनाव के मद्देनजर वे किसी भी शिक्षक के अवकाश संबंधी कागजात उनके पास न भेजें, साथ ही वे भी जिला मुख्यालय नहीं छोड़ें।
बीएसए रामपाल सिंह राजपूत ने कहा है कि अब किसी शिक्षक को अवकाश नहीं दिया जाएगा। खंड शिक्षाधिकारी किसी भी शिक्षक के अवकाश प्रार्थना पत्र पर अपनी संस्तुति करके उनके समुख नहीं भेजें। यदि किसी बीईओ ने दिशा-निर्देश के विपरीत काम किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई को लिखा जाएगा। यदि कोई शिक्षक बिना सूचना के अवकाश पर रहता है या स्कूल से नदारद होता है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
-----------------------
इस माह होगी वार्षिक परीक्षा, अगले माह से नए नामांकन
मार्च माह में परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा भी होगी। 21 मार्च को होली है। इसके बाद एक अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र के लिए नामांकन भी होंगे। बीएसए रामपाल सिंह राजपूत ने कहा है कि ऐसे में शिक्षकों को अवकाश देना सही नहीं है। इसकी सारी जिम्मेदारी खंड शिक्षाधिकारियों की है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts