Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

माध्यमिक शिक्षकों ने मूल्यांकन का किया बहिष्कार

हरदोई : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर शुक्रवार को शिक्षकों ने आरआर इंटर कालेज में बोर्ड परीक्षा 2019 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।


जिलाध्यक्ष विधान चंद्र द्विवेदी ने सरकार पर उपेक्षापूर्ण नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि नवीन पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाली योजना लागू करने को लेकर शिक्षक लगातार संघर्षरत है। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाल करने, वित्तविहीन शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक बनाकर उन्हें सम्मानजनक मानदेय देने, राज्य कर्मचारियों की भांति माध्यमिक शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने की मांग की है। जिला मंत्री आलोक कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के बकाया अवशेषों का अनुमन्यता के साथ धनावंटन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए और व्यवसायिक एवं कंप्यूटर शिक्षकों को पूर्ण शिक्षक का दर्जा दिया जाए। इस मौके पर समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts