48600 शिक्षक भर्ती में काउंसिलिग में खिले भावी शिक्षकों के चेहरे

कासगंज, जागरण संवाददाता। जिले को 48600 शिक्षक भर्ती में 30 नए शिक्षक मिल गए हैं। विभाग द्वारा इन्हें एकल और बंद स्कूलों में तैनाती देने की तैयारी चल रही है। शनिवार को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
लोकसभा चुनाव के पहले कई अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा विभाग ने नौकरी का तोहफा दिया है।
48600 शिक्षक भर्ती में रिक्त पड़े हुए पदों को सरकार द्वारा भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी। शुक्रवार को काउंसिलिग के लिए सरकार ने तिथि निर्धारित की थी। सुबह से ही जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दफ्तर में काउंसिलिग के लिए अ‌िर्भ्यथयों का पहुंचना शुरू हो गया। जिले में 30 पदों के सापेक्ष शाम तक 30 ने काउंसिलिग कराई। डीसी डीके सिंह के निर्देशन में हुई काउंसिलिग में इनके प्रमाण पत्रों की जांच की गई। शनिवार को सुबह इन्हें नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।
महिलाओं और दिव्यांगों से भरवाएंगे विकल्प :

महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को विकल्प पत्र से मनमाफिक स्कूल चुनने का मौका दिया जाएगा। इन्हें विभाग द्वारा चिन्हित सूची में से स्कूल चुनने होंगे। वहीं पुरुष शिक्षकों को रोस्टर के आधार पर पिछड़े ब्लॉक में तैनाती दी जाएगी।