Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र संगठन के प्रतिनिधि को वार्ता के लिए बुलाया माननीय मुख्यमंत्री जी ने, मा० सांसद कौशल किशोर जी के नेतृत्व में मिलेगा प्रतिनिधिमंडल: सय्यद जावेद मियां

*संगठन के प्रतिनिधि को वार्ता के लिए बुलाया माननीय मुख्यमंत्री जी ने....*
*मा० सांसद कौशल किशोर जी के नेतृत्व में मिलेगा प्रतिनिधिमंडल......*
*शाम 7:00 बजे निर्धारित हुई है मुलाकात...*
मित्रों जैसा कि आप जानते हैं कि हमारा संगठन *आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन* शिक्षामित्रों के मान सम्मान एवं भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित किए जाने के संबंध में लगातार प्रयासरत है। और इस संबंध में हमने अनेकों *माननीय मंत्रीगण, माननीय सांसदगण, व माननीय विधायक गणों* से *माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी* को पत्र लिखाये हैं।
इसी क्रम में आपको बताना है कि चुनाव आचार संहिता लगने से कुछ ही दिन पहले अर्थात *आज 7 मार्च 2019 को शाम 7:00 बजे* के लगभग *मान्नीय सांसद माननीय किशोर कौशल किशोर जी* के साथ हमारे संगठन के प्रतिनिधि को *माननीय मुख्यमंत्री जी* ने वार्ता के लिए बुलाया है।
शाम को 7:00 बजे के बाद मुलाकात हो जाने के पश्चात जो भी सूचना प्राप्त होगी उससे आपको बाद में अवगत करा दिया जाएगा।
आप सभी से निवेदन है कि आप सभी साथी *अपने अपने स्तर से ईश्वर/अल्लाह/वाहेगुरु से प्रार्थना दुआ करें कि हम सब के भविष्य के संबंध में शुभ समाचार मिलें।*

इसी के साथ....

जय शिक्षक.....
जय शिक्षा मित्र.....

आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,

लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
प्रान्तीय प्रवक्ता,
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts