Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

560 शिक्षकों के दो दिन का अवरुद्ध वेतन बहाल

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गत माह शिक्षक-कर्मचारी व अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के आह्वान पर हड़ताल पर रहे पांच सौ 60 शिक्षकों के दो दिन के अवरूद्ध वेतन को बहाल कर दिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अमित कुमार सिंह ने वेतन बहाली का आदेश जारी कर दिया है। इस निर्णय से शिक्षकों में खुशी का माहौल है।

दरअसल, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक-कर्मचारियों ने गत फरवरी माह में छह तारीख से पांच दिवसीय हड़ताल की घोषणा की थी। हालांकि शासन ने किसी तरह की हड़ताल को लेकर मनाही की थी। इसके बाद भी अडिग शिक्षक व कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे। वैसे तीसरे दिन न्यायालय की ओर से आए आदेश के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई थी। मनाही के बाद हड़ताल पर जाने वाले परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के कुल 560 शिक्षकों के दो दिन छह व सात फरवरी का वेतन अवरूद्ध करने की कार्रवाई की गई थी। प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर वेतन बहाल कराने की मांग की थी। सीडीओ से निर्देश पर सभी शिक्षकों के वेतन को बहाल कर दिया गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह, मनोज उपाध्याय, अरुण पांडेय आदि ने वेतन बहाली के निर्णय का स्वागत किया है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts