पात्र शिक्षकों को नहीं दिया जा रहा चयनवेतनमान का लाभ

ललितपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बीएसए को ज्ञापन देकर कई पात्र अध्यापकों का चयन वेतनमान स्वीकृत नहीं किए जाने का आरोप लगाया है।
इस दौरान ब्लॉक स्तर पर नियुक्त अकाउंटेंट व लेखाकार की शिकायत भी की गई। जिलाध्यक्ष संतोष रजक ने ज्ञापन सौंपते आरोप लगाया है कि 2017 में 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा एक पद पर करने के उपरांत अध्यापकों के चयन वेतनमान का निर्धारण किया जाता है। कई अध्यापकों ने आवेदन पत्र भर कर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर दिए, लेकिन एक वर्ष से अधिक का समय व्यतीत होने के बाद भी चयन वेतनमान स्वीकृत नहीं किया गया है। इस कार्य में ब्लॉक स्तर पर सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से कार्यरत अकाउंटेंट मनमानी कर रहे हैं, जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है। जनपदीय मंत्री हेमंत तिवारी ने अपने स्तर से जांच कराकर पात्र अध्यापकों को चयन वेतनमान स्वीकृत करने की मांग की है। ज्ञापन देते समय राममिलन रजक, संजय सैनी, रामबाबू सोनी आदि उपस्थित रहे। उधर, शिक्षक बीपी शुक्ला, रुबीना, महाराज सिंह, रमेश बाबू सोनी, अभिषेक कुमार आदि की पत्रावली महीनों से ब्लाक संसाधन केंद्र पर जमा है, लेकिन उनका चयन वेतनमान आज तक स्वीकृत नहीं किया गया है। इसी प्रकार नवनियुक्त अध्यापकों को सत्यापन के नाम पर बार-बार परेशान किया जा रहा है। शिक्षकों का आरोप है कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से सत्यापन के नाम का ड्राफ्ट जनवरी में ले लिया गया था इसके बाद भी वेतन नहीं लग सका है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/