बीएसए ने देखी स्कूलों की हालत, गायब मिले गुरुजी

सिद्धार्थनगर : बीएसए राम सिंह ने सोमवार को विभिन्न प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया। छह शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। सभी का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया। प्राथमिक विद्यालय महदेवा बुजुर्ग में एमडीएम मीनू के अनुसार बना नहीं मिला।
उन्हे चेतावनी दी गई। बीएसए ने बताया कि प्रावि फत्तेपुर के इंचार्ज अश्वनि गुप्ता जांच में गैर हाजिर मिले। मूल विद्यालय धुसवा राजा में भी वह मौजूद नहीं पाए गए। प्रावि सियरापार के प्रधानाध्यापक सुनील गुप्ता गैर हाजिर मिले। पूमावि छितरापार की इंचार्ज सुमन साहनी को एमडीएम में गड़बड़ी मिलने पर वेतन रोकते हुए जबाव तलब किया। प्रावि जगमोहनी में सहायक अध्यापक तालमा गायब मिलीं, शिक्षामित्र विनीता गायब पाई गईं। पूमावि महुलानी में तैनात कृष्णा राय हस्ताक्षर कर गायब मिलीं। सभी का वेतन रोकने का आदेश जारी किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुड़ीहारी में 132 छात्रों को एमडीएम दिया गया था। इसके सापेक्ष 128 बच्चे मौजूद मिले। बीएसए ने व्यवस्था पर संतोष जताया।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/