अब O-Level लेवल के समान होगा PGDCA, नहीं करने होंगे अलग-अलग कोर्स

लखनऊ, [पुलक त्रिपाठी]। ओ लेवल कोर्स की मांग वाली नौकरियों के आवेदकों को राहत देने वाली खबर है। पॉलीटेक्निक से किया गया पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (पीजीडीसीए) भी अब ओ लेवल कोर्स के समान होगा। इसे लेकर प्राविधिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों ने शासन के पास प्रस्ताव भेजा है। अधिकारियों का दावा है कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद संस्थान स्तर से किए जाने वाले डिप्लोमा कोर्स की मान्यता बढ़ जाएगी।

दरअसल, ओ लेवल कोर्स केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। वहीं, प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ओर पीजीडीसीए कोर्स का संचालन किया जा रहा है। प्राविधिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों के अनुसार पीजीडीसीए ओ लेवल से बेहतर है। मगर सरकार व निजी कंपनियों में नौकरी के लिए ओ लेवल की मांग अधिक की जाती है। पीजीडीसीए धारक यदि आवेदन करते भी हैं तो चयनकर्ता कंपनी व विभाग उसे समतुल्य मानने से इन्कार कर देते हैं। इसके चलते पॉलीटेक्निक से पीजीडीसीए हासिल कर चुके बड़ी संख्या में छात्र नौकरियों में आवेदन करने से वंचित रह जाते रहे हैं।

क्या कहते हैं अफसर ?

प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव संजीव कुमार सिंह का कहना है कि विभागीय स्तर पर हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है। कमेटी गठित कर शासन के समक्ष प्रस्ताव भेजा गया है। इससे बड़ी संख्या में छात्र लाभान्वित होंगे।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/