एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा : प्रमुख विषयों का रिजल्ट देने से कतरा रहा आयोग

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा को करा दी, लेकिन प्रमुख विषयों के परिणाम जारी करने से आयोग कतरा रहा है। परीक्षा हुए आठ माह से अधिक समय बीत चुका है और आयोग ने अब तक जितने पदों का परिणाम जारी किया है, वे कुल पदों का एक फीसदी भी नहीं है।

एलटी ग्रेड शिक्षक 10768 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा पिछले साल 29 जुलाई को 39 जिलों के 1760 केंद्रों में आयोजित की गई थी। इनमें 5364 पुरुष और 5404 महिला शिक्षकों के पद शामिल हैं।

परीक्षा के लिए सात लाख 63 हजार 3017 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और इनमें से 52.3 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। यानी परीक्षा देने वालों की संख्या तकरीबन चार लाख थी। केवल लिखित परीक्षा के आधार पर अंतिम चयन होना है। परीक्षा ओएमआर कॉपी पर हुई थी और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के सवाल पूछे गए थे। ऐसे में कॉपियां जांचने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता है। इसके बावजूद आयोग ने साढ़े सात माह तक रिजल्ट जारी नहीं किया।

अभ्यर्थियों के आंदोलन का दबाव बढ़ा तो आयोग ने 16 मार्च को कृषि विषय के 19 और संगीत पुरुष शाखा के आठ पदों का परिणाम घोषित कर दिया। अभ्यर्थियों ने दो हफ्ते इंतजार किया और जब बाकी विषयों का रिजल्ट नहीं आया तो चार अप्रैल को आयोग का घेराव कर दिया। आंदोलन के दबाव में आयोग ने पांच अप्रैल को संगीत महिला शाख के 60 और गृह विज्ञान पुरुष शाखा के एक पद का परिणाम जारी कर दिया। इन चारों विषयों की परीक्षाओं में कुल 5576 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनकी संख्या कुल अभ्यर्थियों के मुकाबले 1.3 फीसदी है। अब भी 99 फीसदी अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है।

सामाजिक विज्ञान में सबसे अधिक पद
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत सामाजिक विज्ञान विषय में सबसे अधिक पद हैं। चार अप्रैल को अभ्यर्थियों ने जब आयोग का घेराव किया तो वहां वार्ता के दौरान आयोग के प्रतिनिधियों ने यही आश्वासन दिया कि सामाजिक विज्ञान का परिणाम अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में जारी किया जाएगा। सामाजिक विज्ञान में एलटी ग्रेड शिक्षकों के कुल 1854 पद हैं, जिनमें पुरष शाखा के 926 और महिला शाखा के 928 पद शामिल हैं।

इन विषयों के परिणाम का इंतजार

विषय-पुरुष शिक्षक के पद-महिला शिक्षक के पद
हिंदी-696-737
अंग्रेजी-645-675
गणित-561-474
विज्ञान-571-474
सामाजिक विज्ञान-926-928
कंप्यूटर-898-775
उर्दू-71-62
जीव विज्ञान-336-259
संस्कृत-274-242
कला-192-278
वाणिज्य-26-3
शारीरिक शिक्षा-140-168
गृह विज्ञान-00-269
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/