जागरण संवाददाता, बिद्रा बाजार (आजमगढ़) : खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदपुर विश्वजीत कुमार ने क्षेत्र के कई विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इसमें कई अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुचर अनुपस्थित पाए गए। इस दौरान सभी का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति कर बीएसए को भेजा है।
सबसे पहले सुबह 8:10 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरजनपुर का निरीक्षण किया। यहां सहायक अध्यापक विजयपाल यादव, संतोष कुमार सिंह बिना किसी सूचना के निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए। यहां पर कार्यरत सहायक अध्यपिका रेनू यादव दिनाक 06 अप्रैल से बिना किसी सूचना गायब थीं। यहां कुल नामांकित 242 छात्रों में 108 बच्चे ही उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय सुरजनपुर पर सुबह 8.20 पर निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक रविन्द्र कुमार व इंद्रजीत यादव अनुपस्थित पाए गए। यहां कुल नामांकन 170 के सापेक्ष 65 बच्चे उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय टेकमलपुर पर सुबह 8:35 पर सिर्फ सहायक अध्यापक रमेश राम उपस्थित रहे। प्रधानाध्यपक दिनेश कुमार, सहायक अध्यापक मो. शाहिद, शिक्षामित्र चंद्रजीत यादव, मंजूलता तिवारी अनुपस्थित पाईं गईं। विद्यालय में कुल नामांकन 68 के सापेक्ष सिर्फ सात बच्चे उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय गंगापुर बनावें पर सुबह 8.45 बजे सिर्फ चंदन सिंह सहायक अध्यापक उपस्थित रहे। प्रधानाध्यपक चुनाव प्रशिक्षण में गए हुए थे। सहायक अध्यापक संदीप कुमार गुप्ता, शिक्षामित्र प्रमिला देवी तथा संजय गौड़ अनुपस्थित पाए गए। शिक्षामित्र संजय गौड़ 05 अप्रैल से लगातार अनुपस्थित चल रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय आवंक पर सुबह 8.50 पर पार्वती देवी सहायक अध्यापिका अनुपस्थित थीं। प्राथमिक विद्यालय आवंक पर सुबह 8.55 बजे निरीक्षण के समय सभी शिक्षक उपस्थित रहे। सहायक अध्यापिका नीलिमा भारती 29 मार्च से चिकित्सकिय अवकाश पर हैं। विद्यालय में कुल नामांकित छात्र संख्या 115 के सापेक्ष 66 थीं। सभी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने अनुपस्थित सभी अध्यापकों, शिक्षामित्रों, अनुचरों का निरीक्षण तिथि का वेतन मानदेय काटने की संस्तुति की है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सबसे पहले सुबह 8:10 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरजनपुर का निरीक्षण किया। यहां सहायक अध्यापक विजयपाल यादव, संतोष कुमार सिंह बिना किसी सूचना के निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए। यहां पर कार्यरत सहायक अध्यपिका रेनू यादव दिनाक 06 अप्रैल से बिना किसी सूचना गायब थीं। यहां कुल नामांकित 242 छात्रों में 108 बच्चे ही उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय सुरजनपुर पर सुबह 8.20 पर निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक रविन्द्र कुमार व इंद्रजीत यादव अनुपस्थित पाए गए। यहां कुल नामांकन 170 के सापेक्ष 65 बच्चे उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय टेकमलपुर पर सुबह 8:35 पर सिर्फ सहायक अध्यापक रमेश राम उपस्थित रहे। प्रधानाध्यपक दिनेश कुमार, सहायक अध्यापक मो. शाहिद, शिक्षामित्र चंद्रजीत यादव, मंजूलता तिवारी अनुपस्थित पाईं गईं। विद्यालय में कुल नामांकन 68 के सापेक्ष सिर्फ सात बच्चे उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय गंगापुर बनावें पर सुबह 8.45 बजे सिर्फ चंदन सिंह सहायक अध्यापक उपस्थित रहे। प्रधानाध्यपक चुनाव प्रशिक्षण में गए हुए थे। सहायक अध्यापक संदीप कुमार गुप्ता, शिक्षामित्र प्रमिला देवी तथा संजय गौड़ अनुपस्थित पाए गए। शिक्षामित्र संजय गौड़ 05 अप्रैल से लगातार अनुपस्थित चल रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय आवंक पर सुबह 8.50 पर पार्वती देवी सहायक अध्यापिका अनुपस्थित थीं। प्राथमिक विद्यालय आवंक पर सुबह 8.55 बजे निरीक्षण के समय सभी शिक्षक उपस्थित रहे। सहायक अध्यापिका नीलिमा भारती 29 मार्च से चिकित्सकिय अवकाश पर हैं। विद्यालय में कुल नामांकित छात्र संख्या 115 के सापेक्ष 66 थीं। सभी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने अनुपस्थित सभी अध्यापकों, शिक्षामित्रों, अनुचरों का निरीक्षण तिथि का वेतन मानदेय काटने की संस्तुति की है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/