मा०सलमान खुर्शीद के प्रयास से शिक्षामित्रों को मा०प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में किया शामिल, नई प्रतियों में मिलेगी जगह:- विजय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जनपद एटा

*मा०सलमान खुर्शीद के प्रयास से शिक्षामित्रों को मा०प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में किया शामिल, नई प्रतियों में मिलेगी जगह*
*केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश सरकार को बेसिक शिक्षा परिषद के लिए शिक्षामित्रों के नियमितीकरण के बाद ही जारी होगी कोई ग्रांट*

*सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत उत्तर प्रदेश सरकार पर दबाव के तहत मागा जाएगा प्रपोजल*
*शिक्षामित्रों की समस्या के हल के लिए माननीय प्रियंका गांधी और सलमान खुर्शीद हुए गंभीर*
*त्रिभुवन सिंह ने मोबाइल के माध्यम से पत्रावली उपलब्ध कराई जिस पर कहा प्रदेश सरकार अगर भेजेगी तो हम अवश्य करेंगे*
*आज एटा कार्यकारिणी की तरफ से विजय प्रताप सिंह , महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रमा मिश्रा ,नीलम राठौर , श्याम सुंदर यादव आदि लोगों की मुलाकात आदरणीय सलमान खुर्शीद जी से हुई संगठन से प्राप्त सुझावों के आधार पर विस्तृत वार्ता होने के उपरांत प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह की तरफ से भी कुछ कागज मेनशन किए गए थे जिस पर सकारात्मक सहमति प्रदान करते हुए आदरणीय सलमान खुर्शीद ने स्पष्ट कहा कि आपका मामला सुप्रीम कोर्ट से फाइनल है लिहाजा हम सरकार बनते ही सबसे पहले बेसिक शिक्षा परिषद को  जारी होने वाली  ग्रांट को  इसी शर्त पर जारी किया जाएगा  कि सबसे पहले प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों को 
*इस पोस्ट के साथ हम आपको माननीय प्रियंका गांधी और माननीय सलमान खुर्शीद के बीच आप लोगों के बारे में हुई वार्ता को भी प्रेषित कर रहे हैं हम पूरे विश्वास से कह सकते हैं कांग्रेश शिक्षामित्रों के भविष्य के लिए बहुत ही गंभीर है*
*इन्हीं शब्दों के साथ जय हिंद जय भारत।*
*विजय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जनपद एटा*

नियमितीकरण करके  प्रशिक्षित वेतनमान दे ॥ तदोपरांत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रपोजल भेजे जाने परअधिसूचना के बिन्दु 3(e) के क्रम rte act 2009 की धारा 23(2) की अधिसूचना जारी करके टेट से छूट रिस्ट्रोपेक्टिव इफेक्ट से आपकी समस्या का निदान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा मित्रों अभी कांग्रेस का घोषणा पत्र जो कि उत्तर प्रदेश का अलग से बन रहा है उसमें हमारी बात को मेनशन कराया जाएगा बड़े भाई त्रिभुवन सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष जी को बहुत-बहुत बधाई आपने  कागज के माध्यम से अवगत कराया एवं नई जानकारी दी मित्रों आने वाला समय हमारी दिशा और दशा को तय करेगा*
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/