पेपर आउट होने की सूचना से शिक्षा विभाग में हड़कंप

कासगंज। बेसिक शिक्षा विभाग में शुक्रवार को होने वाली लर्निंग आउट कम की परीक्षा का प्रश्न पत्र गुरुवार को आउट होने की अफवाह फैल गई। पिछली साल का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गया। बीएसए ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
लर्निंग आउट कम की परीक्षा शुक्रवार सुबह होगी। इसके लिए गुरुवार को न्याय पंचायत स्तर पर प्रश्न पत्र पहुंचा दिए गए। प्रश्न पत्र शुक्रवार को पर्यवेक्षकों के समक्ष खोले जाएंगे, लेकिन गुरुवार दोपहर को सोशल मीडिया लर्निंग आउट कम के प्रश्न पत्र वायरल होने लगे थे। अफवाह फैली कि महत्वपूर्ण परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। बीएसए अंजली अग्रवाल ने आनन फानन में जांच कराई। पाया गया कि किसी ने पिछली साल का पेपर किसी ने वायरल कर दिया। वायरल करने वाले को भी विभाग तलाश रहा है।
बनाए गए 80 नोडल अफसर
लर्निंग आउट कम की परीक्षा के लिए जिलाधिकारी सीपी सिंह ने जिले में 80 नोडल अधिकारी बनाए हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। नोडल अधिकारी अपनी न्याय पंचायत में परीक्षा से पहले पहुंचेंगे। 

UPTET news