69000 शिक्षक भर्ती को फाइनल उत्तरकुंजी जारी करने सम्बन्धी विज्ञप्ति जारी कर दी है। आज दोपहर बाद एनआईइसी उसे वेबसाइट पर अपलोड कर देगी. मुख्यमंत्री के आदेश पर बेसिक शिक्षा महकमे व शासन ने परीक्षा संस्था को अनुमति देने में तेजी दिखाई। वहीं रिजल्ट जारी करने की तारीख परीक्षा संस्था तय नहीं कर पा रा है। जल्द रिजल्ट आने को लेकर अब तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सबको निगाहें परिणाम पर टिकों हैं।
विशेष सचिव देव प्रताप सिंह ने परीक्षा संस्था को हाईकोर्ट के आर्डर अनुरूप परिणाम जारी करने का आदेश दिया है। परन्तु तिथि घोषित नहीं की,ऐसा माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही इसकी भी घोषणा हो जाएगी.
