69000 में संशोधन का मौका नहीं मिलने से कई शिक्षामित्र भर्ती से बाहर

बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के आवेदन पत्र में संशोधन का मौका नहीं मिलने से सैकड़ों शिक्षामित्र परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी भर्ती से वंचित रह गए हैं। पीड़ित शिक्षामित्रों ने मंगलवार को राजधानी स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में गुहार लगाई।


भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के दौरान शिक्षामित्रों ने गलती से शिक्षामित्र की जगह बीटीसी या बीएड भर दिया। परिणाम जारी होने के बाद बे परीक्षा में तो उत्तीर्ण हो गए, पर भर्ती में मिलने वाले भारांक का फायदा नहीं मिला। इससे वे परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद भी भर्ती से वंचित रह गए। शिक्षामित्रों का कहना है कि परीक्षा परिणाम के बाद सरकार को भर्ती के लिए दोबारा आवेदन पत्र भरवाना चाहिए था, पर इसकी जगह आवेदन में ही जानकारी मांगी गई, वहीं, महत्वपूर्ण जानकारियां लिखित
परीक्षा के आवेदन पत्र से ली गई जबकि उनमें त्रुटियां थी। अगर नए सिरे से आवेदन लिए जाते तो भर्ती से वंचित नहीं रहते।