69000 भर्ती हेतु काउन्सलिंग आज से, अभ्यर्थी परेशान

लखनऊ। कहां रुकेंगे. कहां खाएंगे. इसकी फिक्र भी है। कोई बच्चा गोद में लिए है तो कोई घर छोड़ कर जा रही हैं। फिक्र तमाम है लेकिन 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित होने की खुशी भी है तो अभ्यर्थियों को सारी जानकारी एक जगह न मिलने की शिकायत भी है। 


जिलों में निकलने वाले विज्ञापन की जानकारी अभ्यर्थी सोशल मीडिया के सहारे ले रहे हैं। दूसरी तरफ महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद ने मंगलवार शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सभी सुविधाएं काउंसिलिंग स्थल पर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। 69000 शिक्षक भर्ती में बुधवार से काउंसिलिंग शुरू होगी। 69 हजार शिक्षक भर्ती की मेरिट सूची एक जून की रात में आई। केवल एक दिन का समय मिला और मंगलवार रात से ही अभ्यर्थियों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया। दूर जिलों को जाने वाले लोग रात में ही निकल पड़े चूंकि सार्वजनिक वाहनों से जाने से लोग परहेज कर रहे थे इसलिए टैक्सियां बुक की गई हैं।