69000 मेरिट की विसंगति को लेकर अभ्यर्थियों में असंतोष, पहुंचे परिषद कार्यालय

शिक्षक भर्ती की मेरिट जारी होने के बाद पूरे प्रदेश में अभ्यर्थियों का असंतोष सामने आ रहा है। पहले तो उनका कहना है कि बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्हें एक सीरियल से बहुत अधिक मंबर मिल गए हैं।
उनका आरोप है कि एक ही श्रेणी के होने के बाद उनके दूसरे साथी जिनके अंक कम थे, वह कुल गुणांक में भी उनसे कम थे, इस भर्ती में गलत तरीके से जारी में आ गए हैं। उनका आरोप है कि पूरी मेरिट को आपस में मिला देने से पता ही नहीं चल रहा कि किस अभ्यर्थी की मेरिट क्या है।

UPTET news

Advertisement