जिले के पिछड़े ब्लॉकों में महत्वाकांक्षी जनपद की तरह पढ़ाई पर फोकस होगा। मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक रमेश तिवारी ने बताया कि प्रयागराज में मांडा, कोरांव एवं बहरिया और कौशाम्बी में मंझनपुर व कौशाम्बी महत्वाकांक्षी विकास खंड के रूप में चुने गए हैं।
29 मई को बैठक में कमिश्नर ने इन ब्लॉकों में बच्चों के अगली कक्षा में प्रवेश बढ़ाने और आधारभूत सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। प्राथमिक से उच्च
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक से माध्यमिक स्तर पर प्रवेश लेने का दर इन ब्लॉकों में 60.25 प्रतिशत है जिसे बढ़ाकर इस सत्र में 75 प्रतिशत और 2021-22 में 95 प्रतिशत करने का लक्ष्य है। कक्षा 5 व 8 के बच्चों में गणित व भाषा में जानकारी का स्तर क्रमश: 50 व 70 प्रतिशत से कम है जिसे दो वर्षों में बढ़ाकर क्रमश: 85 व 95 प्रतिशत से अधिक करने का लक्ष्य है। विद्युत कनेक्शन 62 से बढ़ाकर 100 फीसदी करेंगे।
29 मई को बैठक में कमिश्नर ने इन ब्लॉकों में बच्चों के अगली कक्षा में प्रवेश बढ़ाने और आधारभूत सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। प्राथमिक से उच्च