प्रयागराज: शिक्षक भर्ती पहले दिन दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों की होगी काउंसिलिंग

जिले में 69000 शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग सेंट एंथोनी गर्ल्स इंटर कॉलेज में 3 से 5 जून तक सुबह 9 से 4 बजे तक होगी।



बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि पहले दिन बुधवार को सभी दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को रिपोर्ट करना है। 4 जून को 76.02 भारांक तक वाले समस्त पुरुष और 5 जून को 76.01 भारांक से लेकर अंत तक सभी पुरुष अभ्यर्थियों को आना है। जिले में 990 सीटों के सापेक्ष 982 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित हुआ है। चयनित अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित हों। काउंसिलिंग में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर और सेनिटाइजर के साथ प्रतिभाग करें। काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों के अलावा अन्य को प्रवेश नहीं मिलेगा। काउंसिलिंग परिसर की वीडियोग्राफी सीसीटीवी कैमरों से कराई जाएगी।