69000 शिक्षक भर्ती के संदिग्ध टॉपरों को ट्रेस करने में जुटी एसटीएफ

प्रयागराज : 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा की जांच में जुटी एसटीएफ अब संदिग्ध टॉपरों को भी ट्रेस कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि कथित टॉपर कहां-कहां के रहने वाले हैं और उन्होंने किस परीक्षा केंद्र में परीक्षा दी थी। तफ्तीश की जा रही है कि मोस्ट वांटेड स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव और गिरोह के सरगना डॉ. केएल पटेल के संपर्क में कितने अभ्यर्थी थे। छानबीन में कुछ सुराग हाथ लगे हैं। 


कुछ छात्र व अभ्यर्थियों ने एसटीएफ को शिकायतें दी थीं। एसटीएफ के अधिकारियों का दावा है डॉ. केएल पटेल के गिरोह का नेटवर्क कई जिलों तक फैला है। अभियुक्त चंद्रमा यादव, भदोही के मायापति दुबे, प्रतापगढ़ के दुर्गेश पटेल व संदीप की तलाश है।