69 हजार शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता की छानबीन में जुटी एसटीएफ जल्द ही कर सकती कोई बड़ी कार्रवाई

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता की छानबीन में जुटी एसटीएफ जल्द कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि आइजी एसटीएफ अमिताभ यश शनिवार को जांच के लिए प्रयागराज जाएंगे। उल्लेखनीय है कि शासन ने इस प्रकरण की जांच एसटीएफ के हवाले की है। एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट लगातार छानबीन कर रही है। 


आइजी इस टीम द्वारा अब तक की गई पड़ताल की समीक्षा करने के साथ ही प्रकरण का राजफाश करने वाली स्थानीय पुलिस के अधिकारियों से भी बात करेंगे। एसटीएफ इस मामले में सॉल्वर गिरोह की कड़ियां खंगाल रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे लंबी पूछताछ भी की जा चुकी है। पुलिस मुख्य आरोपित डॉ.केएल पटेल समेत अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

UPTET news

Advertisement