Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रिजल्ट की मांग कर अभ्यर्थियों ने किया आयोग पर प्रदर्शन

इंटरव्यू के तीन महीने बाद भी रिजल्ट जारी नहीं करने से नाराज असिस्टेंट प्रोफेसर पद के अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। विज्ञापन संख्या 47 के तहत समाजशास्त्र विषय के अभ्यर्थियों ने आयोग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की।



अभ्यर्थियों का आरोप है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से आयोग को रिजल्ट जारी करने का निर्देश प्राप्त हो गया है। इसके बावजूद आयोग रिजल्ट जारी नहीं कर रहा है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 47 के तहत 35 विषयों में 1150 पदों की असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती निकाली थी। इसमें 33 विषयों का रिजल्ट जारी हो चुका है। लेकिन, समाजशास्त्र व शिक्षाशास्त्र का रिजल्ट रुका है। इसके विरोध में सोमवार को व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा।

Random Posts