रिजल्ट की मांग कर अभ्यर्थियों ने किया आयोग पर प्रदर्शन

इंटरव्यू के तीन महीने बाद भी रिजल्ट जारी नहीं करने से नाराज असिस्टेंट प्रोफेसर पद के अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। विज्ञापन संख्या 47 के तहत समाजशास्त्र विषय के अभ्यर्थियों ने आयोग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की।



अभ्यर्थियों का आरोप है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से आयोग को रिजल्ट जारी करने का निर्देश प्राप्त हो गया है। इसके बावजूद आयोग रिजल्ट जारी नहीं कर रहा है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 47 के तहत 35 विषयों में 1150 पदों की असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती निकाली थी। इसमें 33 विषयों का रिजल्ट जारी हो चुका है। लेकिन, समाजशास्त्र व शिक्षाशास्त्र का रिजल्ट रुका है। इसके विरोध में सोमवार को व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा।