बेसिक व माध्यमिक के पाठ्यक्रम में शामिल होगा महिला सशक्तिकरण

 लखनऊ : महिलाओं के सम्मान व सशक्तिकरण की सीख स्कूलों में दी जाएगी। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रमों में इस प्रकार के विषयों को शामिल किया जाएगा।

इस बदलाव के लिए शिक्षा विभाग प्रस्ताव तैयार कर


रहा है। यह जानकारी शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बेसिक व माध्यमिक के विद्यार्थी महिलाओं से जुड़े मुद्दों के बारे पढ़ सकेंगे। केवल बेटियां ही नहीं, बेटों को भी महिला सशक्तिकरण का पाठ पढ़ाया जाएगा।