गोंडा : बेसिक शिक्षा विभाग के नवनियुक्त शिक्षकों को शनिवार को ऑनलाइन स्कूल आवंटित हो जाएगा। महिला व दिव्यांग शिक्षकों से विकल्प लिया गया है।
31277 शिक्षक भर्ती में नियुक्त 95 महिला व दिव्यांग अध्यापकों से स्कूल का विकल्प लिया गया है। पुरुष शिक्षकों को विकल्प नहीं दिया गया है। इन्हें रोस्टर के हिसाब से रिक्त व एकल स्कूलों में भेजा जाएगा। इसको लेकर सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद को सूची भेज दी गई है। वहीं, नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल आंवटन को लेकर जो सूची जारी की गई है। उस पर सवाल खड़ा किया जा रहा है। आरोप है कि इसमें कई विद्यालयों को छोड़ दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नवनियुक्त शिक्षकों को शनिवार को स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा।
0 Comments