Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हिंदी, गणित, विज्ञान शिक्षकों के सबसे अधिक पद, देखें TGT-PGT भर्ती में शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्यौरा

 प्रयागराज : एडेड माध्यमिक कालेजों की शिक्षक भर्ती में हंिदूी, गणित, विज्ञान व अंग्रेजी जैसे विषयों के पद भरने पर विशेष जोर दिया गया है, ये अहम पद वर्षो से खाली रहे हैं। दोनों संवर्गो में देवभाषा संस्कृत विषय में पदों का खूब आवंटन हुआ है। उर्दू में सिर्फ टीजीटी में चयन जबकि पीजीटी में यह विषय नदारद है।



चयन बोर्ड के विज्ञापन में टीजीटी में सबसे अधिक रिक्त पद गणित विषय में हैं। हंिदूी और विज्ञान में खाली पदों की भरमार है। अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान व संस्कृत में भी खूब पद हैं। पीजीटी में सबसे अधिक हंिदूी विषय में पद खाली हैं, फिर अंग्रेजी, संस्कृत और भूगोल में पदों की अधिकता है। रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, नागरिक शास्त्र व अर्थशास्त्र में भी पद अधिक हैं। इन पदों के भरने से कालेजों में पठन पाठन का दुरुस्त होगा। प्रवक्ता में उर्दू विषय की रिक्तियां नहीं हैं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts