प्रयागराज : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि इन दिनों कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की तरफ से शिक्षक प्रशिक्षण माड्यूल पर निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से चल रहा है।इसे लेकर यदि किसी को कोई कठिनाई व आशंका हो तो उसके निस्तारण के लिए जनपद स्तर पर डायट की 10 सदस्यी टीम गठित करने के निर्देश शासन की तरफ से दिए गए थे। उसी निर्देश के अनुसार डायट के प्रवक्ताओं की टीम बनाई गई है। अब सभी शिक्षक उस प्रशिक्षण कार्यक्रम की गंभीरता से निगरानी करेंगे। वाले शिक्षकों की समस्याओं को भी सुनेंगे। उसके निदान के लिए भी आवश्यक कदम उठाएंगे। टीम में अखिलेश कुमार सिंह, राजीव कुमार, शबनम, वर्तिका कुशवाहा, शिखा सिंह, ऋचा मिश्र, अमृता राय, अशोक कुमार मिश्र, अरुनीश त्रिपाठी, आलोक कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं।
0 Comments