अटकी तैनाती:- 36 हजार शिक्षकों को नियुक्ति के लिए करनी होगी कुछ और प्रतीक्षा

 उप्र में 69 हजार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में जिन 36 हजार 590 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए उन्हें अभी तैनाती के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। वैसे तो सभी शिक्षकों को दिसंबर के पहले ही हफ्ते में जॉइनिंग मिल गई है, लेकिन उनके स्कूलों का आवंटन नहीं हो पाया है।



आवंटन सबसे पहले दिव्यांगों और महिलाओं का होगा। इन्हें स्कूल चुनने का विकल्प भी दिया जाएगा। इसके बाद ही बाकी को आवंटन होगा। यूपी के शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों की तैनाती में अभी और समय लगेगा।