6506 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए कहां और किन पदों पर निकलीं हैं यह नौकरियां

 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से कम्बाइंड ग्रेजुएशन लेवल (सीजीएल) 2020 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आयोग इस परीक्षा के माध्यम से 6506 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें 250 ग्रुप

बी के राजपत्रित, 3513 ग्रुप बी के अराजपत्रित और 2743 ग्रुप सी के पद हैं। बता दें कि सीजीएल के जरिए केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले 32 प्रकार के पदों पर भर्ती की जाती है। आयोग ने सीजीएल 2020 की भर्ती प्रक्रिया शुरू करते हुए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2021, ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 2 फरवरी 2021, चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 4 फरवरी 2021 आयोग की ओर से निर्धारित की गई है। टियर-1 की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 29 मई 2021 को प्रस्तावित है।


महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 जनवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक)
ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि - 2 फरवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक)
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि - 4 फरवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक)
चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि - 6 फरवरी, 2021
टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) - 29 मई 2021 से 7 जून 2021

चयन टीयर-1, टीयर-2, टीयर-3, टीयर-4 परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर होगा। टीयर-1 और टीयर-2 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा। टीयर-3 पेन पेपर मोड (डिस्क्रिप्टिव) से होगा। वहीं टीयर-4 स्किल टेस्ट (कंप्यूटर दक्षता परीक्षा या डाटा एंट्री टेस्ट) होगा।