लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों की प्रदर्शन के दौरान तबीयत बिगड़ने लगी है। बुधवार को शमा शुक्ला और सौरभ राय की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि ये अध्यर्थी त्रृटियों में सुधार का अबसर देने और नियुक्त पत्र जारी करने की मांग को
लेकर सात दिसंबर से शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण राज्य परिषद ( एससीईआरटी ) पर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक शासन लिखित में आश्वासन नहीं देगा, तब तक प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में ज्यादा प्राप्तांक भरने वाले, लिंग लिखने में त्रुटि वाले अभ्यर्थी शामिल हैं।
0 Comments