लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान व ओपन जिम बनाया जाएगा, क्योंकि ओलंपिक व अन्य खेलों में पदक जीतने वाला खिलाड़ी एक छोटे से मैदान से ही निकल कर आता है।
वह अपनी प्रतिभा के माध्यम से पूरी दुनिया में अपना और देश का नाम रोशन करता है। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं को पुलिस और अन्य भर्तियों का हिस्सा बनने का भी मौका मिल रहा है। बुधवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से 11 युवक एवं महिला मंगल दलों को स्पोट्र्स किट प्रदान की और इसी के साथ पूरे प्रदेश में 67 हजार युवक एवं महिला मंगल दलों को किट का वितरण किया गया।